-
महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत चलाई जा रही मिशन शक्ति योजना के तहत 100 दिन विशेष जागरूकता शिविरों का किया जा रहा है आयोजन –
लाहुल स्पीति, खबर आई ब्यूरो
भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक मातृत्व लाभ योजना है जिसके तहत महिलाओं को मातृ और बाल स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यकता को पूरा करने के लिए को आर्थिक मदद की जाती है। इस योजना में पहले जीवित बच्चे के लिए माताओं को 5,000 रू. की मदद प्रदान की जाती है तथा दूसरे बच्चे के (केवल बेटी) के जन्म उपरांत मु 6000रु प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
आज महिला एव बाल विकास विभाग के अंतर्गत चलाई जा रही मिशन शक्ति योजना के तहत 100 दिन विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिस के तहत खण्ड स्तर पर सप्ताहिक विषय प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत लगाया गया|
इस शिविर मे श्री सुभाष (पर्यवेक्षक वृत केलांग ) ने आंगनवाड़ी कार्यकताओं को पात्र लाभार्थी के पंजीकरण प्रकिया के बारे में बताया और साथ में ICICI बेंक के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) लाभार्थियों के DBT सक्षम/आधार प्रमाणीकरण के बारे में जानकारी दिए । इस शिविर में DHEW कर्मचारियों ओर OSC कर्मचारियों ने भी भाग लिया |