-
उपमंडल अधिकारी पधर ने लोगों से की अपील –
ललित ठाकुर, खबर आई पधर
उपमंडल अधिकारी पधर सुरजीत सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मुहाल स्नेड से मुहाल मसेरन तक राष्ट्रीय उच्च मार्ग एनएच 154 के विस्तारीकरण हेतु भूमि का अधिग्रहण किया गया है। अधिग्रहण की गई भूमि का मुआवजा दिया जा रहा है। मुवावजा देने हेतु बैंक अकाउंट की प्रति, पैन कार्ड ,आधार कार्ड, अधिग्रहण की गई भूमि की नकल मांगी गई थी। परंतु दो बार सूचना अखबार में प्रकाशित होने के बावजूद भी अभी तक बहुत से प्रभावित लोगों ने अपने कागजात जमा नहीं किए है। एक बार पुनः अनुरोध किया जाता है, कि जिन्होंने अपने अपने कागजात जमा नहीं करवाए है। वह दो दिन के अंदर कार्यालय में जमा करवाएं अन्यथा मुआवजे में देरी होने पर आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। इसे अति आवश्यक समझे।