किसान मेला पधर को लेकर उपमंडल प्रशासन ने की तैयारियां शुरू –
ललित ठाकुर, खबर आई पधर
पधर उपमंडल में 15 से 19 अप्रैल तक मनाए जाने वाले जिला स्तरीय किसान मेले के सफल आयोजन को लेकर पधर प्रशाशन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए पधर व्यापार मण्डल के प्रधान लाभ सिंह ठाकुर ने बताया कि पधर मेले को लेकर उपमंडल प्रशासन जोर शोर से डट गया है इसमें पधर व्यापार मंडल भी अपना भरपूर सहयोग दें रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को पधर बाजार को साफ सुथरा रखने के लिए लोक निर्माण विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में लोक निर्माण विभाग पधर ने पधर बाजार की सड़क का मरमत का कार्य शुरू कर दिया है। विभाग ने पधर बस स्टेंड से अस्पताल तक जाने वाली सड़क पर पेच वर्क का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने क्षेत्र के अन्य लोगों से अपील की है कि मेले के सफल आयोजन को लेकर सभी अपना सहयोग करें।