मुख्य समाचार

लाहुल के कुकमसेरी में दो दिवसीय एकलव्य विद्यालयों की राज्य स्तरीय सांस्कृतिक, साहित्यिक, एवं कला उत्सव प्रतियोगिता का हुआ समापन

लाहुल के कुकमसेरी में दो दिवसीय एकलव्य विद्यालयों की राज्य स्तरीय सांस्कृतिक, साहित्यिक, एवं कला उत्सव प्रतियोगिता का हुआ समापन
  • लाहुल के कुकमसेरी में दो दिवसीय एकलव्य विद्यालयों की राज्य स्तरीय सांस्कृतिक, साहित्यिक, एवं कला उत्सव प्रतियोगिता का हुआ समापन –

  • निचार लाहुल पांगी भरमौर के विद्यार्थियों ने लिया भाग, उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने की अध्यक्षता –

  • प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर किया सम्मानित समापन समारोह में बोले उपायुक्त, विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ बहुआयामी गतिविधियों में सक्रिय रहना जरूरी – 

लाहुल स्पीति, खबर आई ब्यूरो

लाहुल के कुकमसेरी एकलव्य विद्यालय परिसर में दो दिवसीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की राज्य स्तरीय सांस्कृतिक, साहित्यिक, एवं कला उत्सव प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य को देखते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ बहुआयामी गतिविधियों में सक्रिय रहना भी बेहद जरूरी है।

एकलव्य विद्यालयों के बच्चों को सांस्कृतिक, साहित्यिक, एवं कला उत्सव प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान के लिए वार्षिक उत्सव वर्षभर के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियां के लिये सम्मानित करने का अवसर होता है। इसके आयोजन से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ उनको प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होने के साथ और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहन भी मिलता है।

समापन समारोह में उन्होंने निचार, लाहुल पांगी व भरमौर के एकलव्य स्कूलों के जूनियर व सीनियर वर्ग के प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

उपायुक्त ने यह भी कहा कि बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को राष्ट्रीय स्तर की उड़ीसा में आयोजित होने वाली प्रतिस्पर्धा में भेजा जाएगा और उन्होंने यह उम्मीद जाहिर की राष्ट्रीय स्तर पर भी हिमाचल के एकलव्यन बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना लोहा मंगवाएंगे तथा प्रदेश के साथ-साथ अपने स्कूलों का भी नाम रोशन करेंगे। इस से पूर्व कार्यक्रम का आगाज विधिवत रूप से दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ।

प्रधानाचार्य राजीव गर्ग ने मुख्य अतिथि का मंच पर ख़तक, टोपी, शाल पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उपायुक्त तथा गण मान्य महानुभावों का आभार व्यक्त किया। प्रवक्ता देवेश चौहान ने मंच संचालन किया। चारों विद्यालयों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांध कर दर्शकों का भी मन मोह लिया। और मुख्य अतिथि व गणमान्य भी अपने आप को बच्चों के संग मंच पर थिरकने से रोक नहीं पाए।

एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा, उदयपुर केशव राम, खेम जगवान सदस्य सचिव, एकलव्य सोसाइटी शिमला परियोजना अधिकारी हिमऊर्जा देविंदर ठाकुर, उपायुक्त की धर्मपत्नी डॉ इशा, तहसीलदार केलंग रमेश राणा, अध्यापक गण और अभिभावक भी मौजूद रहे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts