-
वालीवाल में गुशैनी और कबड्डी में चनौन स्कूल की छात्राओं ने मारी बाजी
बंजार, खबर आई नवल किशोर चौहान
आज वारिष्ट माध्यमिक विद्यालय बंजार में अंडर 14 गर्ल्स टूर्नामेंट के समापन समारोह के उपलक्ष्य में जिला कांग्रेस महासचिव घनश्याम शर्मा ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की घनश्याम शर्मा ने कहा कि खेलों के माध्यम से हम जीवन में अनुशासन और प्रतिस्पर्धा सीखते है। उन्होंने कहा कि श्रृगा ऋषि की पुण्य भूमि में आना उनके लिए सौभाग्य की बात है उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की भी सलाह दी उन्होंने ने अपने संदेश में कहा कि पढ़ाई के साथ खेल कूद भी आवश्यक है जिससे शारीरिक और मानसिक विकास होता है।
उन्होंने कहा आज की युवा पीढ़ी भारत की भाग्य विधाता है युवा लोग ही भारत को विश्व गुरु बनाएंगे। खेलकूद में कबड्डी में चनौन की छात्राओं ने बाजी मारी बैडमिंटन में बाहु स्कूल, वालीबाल में गुशेनी और खो खो में बट्ठाहाड स्कूल ने बाजी मारी।
इस मौके पर उनके साथ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कुंज लाल राणा,जिला कांग्रेस महासचिव त्रिलोक शर्मा, जिला सचिव अश्वनी डोगरा, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष जय ललित जॉनी शर्मा, युवा कांग्रेस महासचिव बबलू शर्मा, युवा कांग्रेस सचिव बीनू ठाकुर, शशि पालसरा, युवा कांग्रेस से इंद्रजीत शर्मा आदि उपस्थित रहे घनश्याम शर्मा ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए 15 हजार रुपए दिए।