-
बाल श्रम, बाल विवाह के खिलाफ सख्त कानून अपनाया जाएगा – मयंक चौधरी, पुलिस अधीक्षक
लाहुल स्पीति, खबर आई
आज जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मयंक चौधरी ( ईपीएस), जिला पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जिला के विभिन्न पदाधिकारियों के मध्य एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में बाल श्रम, बाल अधिकार, बाल विवाह, श्रम कानून, श्रमिक अधिकार आदि विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान जिला में किसी भी प्रकार के बाल श्रम, बाल विवाह आदि के बारे में कोई भी सूचना मिलने पर सख्त कानूनी कार्यवाही किए जाने बारे निर्देशित किया गया तथा जिला में इस संदर्भ में जागरूकता अभियान चलाने बारे भी सहमति दर्ज की गई।
जिसमें राजकुमार DySP (HQ), खुशविंदर CDPO लाहुल स्पीति, संजय डोगरा DPO (ICDS), हीरा नन्द DCPO, जोगिन्द्र PO-IC, कुन्दन लाल चेयर मैन CWC, सुनीता सदस्य CWC, रविकांत जिला श्रम अधिकारी, अर्जुन सिंह SI/SHO PS केलांग, मुकूल शर्मा SI/SHO PS उदयपुर तथा चुन्ग राम SI/SHO PS काजा शामिल रहे।