सौतले बाप,चचेरे भाई और रिश्तदार ने किए रिश्तों को तार -तार

सौतले बाप,चचेरे भाई और रिश्तदार ने किए रिश्तों को तार -तार

शिमला ( खबर आई )
हिमाचल पुलिस ने पेश की यौन उत्पीडना की रिपोर्ट –
पुलिस ने 2020 से 2022 तक की क्राइम रिपोर्ट जारी की
हिमाचल में 3 साल में हुए यौन अपराधों के 1123 मामलों की पुलिस जांच में सामने आया है कि अधिकतर मामलों में संलिप्त अपराधी या तो पीडि़तों के परिचित पाए गए या पूर्व में आपसी सहमति थी।
पुलिस के विश्लेषण में यह भी पाया गया कि रेप केसों में अधिकतर सौतले बाप से लेकर चचेरे भाई और रिश्तदार ही आरोपी पाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि पिछले 3 सालों (2020, 2021 और 2022 से 31.10.2022 तक) के रेप के मामलों का विश्लेषण किया गया।
पुलिस की ओर से रेप मामले में जुड़ी रिपोर्ट जारी की गई। पुलिस की ओर से रेप मामले में जुड़ी रिपोर्ट जारी की गई। सबसे ज्यादा 75.5 % रेप रिश्तेदारों ने किए बलात्कार के मामलों में पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में पाया गया कि 75.5% रेप सगे रिश्तेदारों ने किए हैं। 48.5% बलात्कार अज्ञात व्यक्ति द्वारा किए गए हैं। दोस्ती के दौरान 27.1%, शादी का झूठा झांसा देकर 16.5%, रिलेशनशिप की आड़ में 3% और 4.6% रेप अज्ञात द्वारा किए गए हैं।
इन पूरे आंकड़ों में देखें तो अधिकांश मामलों में 10% बलात्कार सौतेले पिता द्वारा किए गए हैं। चचेरे भाई द्वारा 6%, दादा द्वारा 1.4%, अंकल द्वारा 6.6% रेप के मामले सामने आए हैं। यह रिश्तों को तार-तार करने वाला खुलासा पुलिस डायरी में दर्ज रेप के मामलो की जांच पड़ताल के दौरान हुआ

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts