मंडी (खबर आई संवाददाता पधर)
एचआरटीसी बस का चलते-चलते स्टेरिंग फ्री,बड़ी दुर्घटना से बचे 25 यात्री –
मंडी पठानकोट नेशनल हाईवे में एचआरटीसी की बस का चलते-चलते स्टेरिंग फ्री हो गया। गनीमत रही कि घटना समतल सड़क में हुई। चालक की मुस्तैदी से बस में सवार 25 यात्री सुरक्षित बच गए। अन्यथा हादसा भयानक हो सकता था। उतराई या ढलान दार मोड़ में घटना घटित होती तो मंजर तबाही का हो सकता था।
यह घटना गुरुवार दोपहर बाद हुई। मंडी से खुड्डी जा रही निगम के जोगेंद्रनगर डिपो की बस का उरला के समीप अचानक स्टेरिंग एंड का बेरिंग खुलने से फ्री हो गया।
बस चालक शाह दीन ने बस को सुरक्षित ढंग से नियंत्रण में लेते हुए सवार यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया।
बस के परिचालक अभिषेक ने बताया कि बस में 25 के करीब यात्री सवार थे।
बीच सड़क में बस खड़ा हो जाने से नेशनल हाईवे में पूरी तरह जाम लग गया। वाहनों में सवार अन्य यात्रियों और वाहनचालकों की मदद से बस किनारे करने उपरांत लगभग एक घंटे बाद एनएच यातायात आवाजाही के लिए बहाल हो पाया। वही बस में सवार यात्रियों को अन्य बस में स्थानांतरित कर गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
बस की मरम्मत को लेकर एचआरटीसी जोगिंदर नगर डिपो की कार्यशाला से मेकेनिक आने बाद तकनीकी खराबी की मरम्मत की गई।