राज्य सहकारी बैंक शाखा पद्धर ने उरला के गांव गैल में लोगो को बैंक सम्बन्धित दी जानकारी 

राज्य सहकारी बैंक शाखा पद्धर ने उरला के गांव गैल में लोगो को बैंक सम्बन्धित दी जानकारी 

 

मंडी (खबर आई संवाददाता )

  • राज्य सहकारी बैंक शाखा पद्धर ने उरला के गांव गैल में लोगो को बैंक सम्बन्धित दी जानकारी

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक पद्धर के सौजन्य से बुधवार को पद्धर की ग्राम पंचायत उरला के गावं गैल में वितीय जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। वितीय साक्षरता के इस कैम्प में गैल गावं की महिलाओं व पुरषों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई पद्धर राज्य सहकारी बैंक की ओर से ई.ए. अनिल जसवाल व रजत कश्यप ने उपस्थित गांव गैल के लोगों को वितीय दौर में गूगल पे, यूपीआई , हिम पैसा ऐप सहित सामाजिक सुरक्षा, केसीसी व अन्य  बैंक की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। वही उन्होंने बताया कि आजकल के दौर में बहुत से लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं जिससे बचना होगा। वही आपको अगर कोई भी फ़ोन कॉल आती है तो आप किसी भी प्रकार की कोई भी सूचना उन्हें न दें। बल्कि बैंक में आकर बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों से बात करें। इस अवसर पर गैल के महिला मंडल, हियूंन महिला मंडल, आदर्श युवक मंडल हियूंन, व अन्य गावं के  लोगों ने महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिये बैंक अधिकारियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर गैल, धारठा, हियूंन के लोग उपस्थित रहे  ।

 

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts