-
तांदी अग्निकांड के प्रभावित परिवारों से मिलने तादी गाँव पहुँचेगे प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
खबर आई, नवल किशोर चौहान बंजार
हिमाचल प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के संशोधित टूर प्रोग्राम के मुताबिक मुख्यमंत्री अपने गृह विधानसभा चुनाव क्षेत्र के नदौन हेलीपैड से 11:10 पर बंजार विधानसभा चुनाव क्षेत्र के लिए रवाना होंगे तथा 11:40 पर बंजार के धमेऊली हेलीपैड पर उतरेंगे और 11:45 पर हेलीपैड से सड़क मार्ग से होते हुए तांदी गांव को रवाना होंगे 12:25 पर तादी गाँव के अग्निकांड से प्रभावित परिवारों से मुखातिब होंगे और उनका दुख दर्द भी सांझा करेंगे। 1:30 के लगभग तांदी गांव से चलेंगे और 2:00 बजे के करीब लोक निर्माण विश्राम गृह बंजार पहुंचेंगे।
टूर प्रोग्राम के अनुसार 2:35 पर हेलीपैड धमेऊली पहुंचेंगे और 2:40 पर धमेऊली हेलीपैड से राजधानी शिमला के लिए रवाना होंगे।उपरोक्त टूर प्रोग्राम तभी सफल हो पाएगा जब मौसम साफ रहेगा ।