-
गुरुकुल स्कूल पधर में बच्चो द्वारा खेलकूद व कल्चर गतिविधियों का किया आयोजन
मंडी, खबर आई पधर
गुरुकुल पब्लिक बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर में बच्चों को स्पोर्ट्स और कल्चर गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के एमडी सुभाष यादव ने की।
इस दौरान बच्चों द्वारा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। स्कूल के एमडी सुभाष यादव ने बच्चों को सम्बोन्धित करते हुए कहा कि स्कूल में बच्चों को पढाई के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिता भी करवाई जाती है जिस कारण पढाई के साथ बच्चों का मनोरंजन भी होता है। जिस कारण बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि स्कूल में शनिवार को फ्री बेग डे का आयोजन किया जाता है। वही उन्होंने कहा कि स्कूल में बाहरवीं और दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसके लिए उन्होंने स्कूल अध्यापक, बच्चों के अविभावकों और बच्चों को हार्दिक बधाई दी है।