कुल्लू (खबर आई संवाददाता)
तेज रफ्तार गाड़ी ने पैदल चल रहे तीन लोगों को कुचला दो की मौत, एक घायल
बीती रात को एक तेज रफ्तार से चली आ रही गाड़ी ने वाशिंग के समीप सड़क पर पैदल चल रहे हैं 3 राहगीरों को कुचल डाला। जिसमें दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब नव वर्ष की पूर्व रात्रि को तीन युवक अपने घर जाने के लिए सड़क पर पैदल चल रहे थे तभी एचपी 66 – 0056 गाड़ी कुल्लू की तरफ से तेज रफ्तार आई और तीनों को कुचल दिया।
इस हादसे में दो नेपाली मूल के युवक जो कि वाशिंग स्थित देवधाम रेस्टोरेंट में काम करते थे जिनकी पहचान महेश और रमेश के तौर पर हुई है। जबकि घायल व्यक्ति ओम प्रकाश पुत्र प्रेमचंद निवासी बंदल डाकघर खोला नाल तहसील बाली चौकी मंडी का निवासी है घायल व्यक्ति जेसीबी ऑपरेटर का काम करता है।
पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और तीन व्यक्ति को कुचलने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।