मुख्य समाचार

बेटे व पत्नी ने कैंची व चाकू से किया व्यक्ति पर हमला, मजदूरों ने बचाई जान, मामला दर्ज 

बेटे व पत्नी ने कैंची व चाकू से किया व्यक्ति पर हमला, मजदूरों ने बचाई जान, मामला दर्ज 
  • बेटे व पत्नी ने कैंची व चाकू से किया व्यक्ति पर हमला, मजदूरों ने बचाई जान, मामला दर्ज

कुल्लू, खबर आई बंजार

जिला के उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत सिराज के अलवाह गांव में एक युवक द्वारा अपनी मां के साथ मिल कर अपने ही पिता पर हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित प्रेम सिंह ने मामले को लेकर बंजार थाना में भी शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित व्यक्ति प्रेम सिंह ने बताया कि 28 फरवरी को वह अपने खेतों से काम कर वापस अपने घर आया। तो इस दौरान उसने अपनी पत्नी से कहा कि जो मटर की बिजाई के लिए बीज लाई है उसे पानी में मत भिगोएं। इसी बात पर उसकी पत्नी विमला देवी और उसका बेटा गोपेन्द्र राणा उसके साथ बहस करने लगे और उसके बेटे ने गाली-गलौज करने के साथ सेब कटिंग के लिए लाई गई कैंची से उसके सिर पर वार किया। उसके बाद उसकी पत्नी विमला देवी ने भी इस कैंची व चाकू से उसके सिर पर वार किया।

इतना ही नहीं मां व बेटे के द्वारा पीड़ित प्रेम सिंह का गला घोटने का भी प्रयास किया। प्रेम सिंह के घर पर दो मजदूर ठहरे थे। जो शोर सुनकर मौके पर पहुंचे तो उसके बाद प्रेम सिंह की पत्नी व बेटे ने मारपीट करना बंद कर दी। ऐसे में जब प्रेम सिंह के सिर से खून बहने लगा तो वह गड़ागुशैणी अस्पताल गया और वहां पर अपना इलाज करवाया। उसके बाद उसने अपने बेटे गोपेंद्र व विमला देवी के खिलाफ भी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस के द्वारा अस्पताल में पीड़ित प्रेम सिंह का मेडिकल करवाया गया, जिसमें पीड़ित प्रेम सिंह के सिर पर गहरी चोटें आई हैं। पीड़ित प्रेम सिंह ने बताया कि इससे पहले भी उसकी पत्नी और उसका बेटा उसके साथ मारपीट कर चुके हैं और आने वाले समय में भी उन्हें दोनों से खतरा है।

पीड़ित प्रेम सिंह ने डीएसपी बंजार और एसपी कुल्लू से आग्रह किया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। बंजार के डीएसपी शेर सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts