-
राजकीय सम्मान के साथ किया गया सैनिक हेम राज का अंतिम संस्कार
-
आईटीबीपी के जवानों ने सैन्य सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दे कर आईटीबीपी के जवान को दी अंतिम विदाई
नवल किशोर चौहान बंजार
जिला कुल्लू की बंजार विधानसभा चुनाव क्षेत्र की ग्राम पंचायत टील के गांव बछूट से संबंध रखने वाले नौजवान सैनिक हेमराज चौहान कुछ दिन पहले ही अपने घर बछुट से उत्तराखंड के जिला चमोली के गौचर पहुंचे थे कि उनका आकस्मिक निधन हो गया। 3 दिन के पश्चात कल 12:00 बजे के लगभग जैसे ही सैनिक हेमराज का पार्थिव शरीर आईटीबीपी के वाहन से उनके पैतृक गांव से सटी सड़क पर उतरा वैसे ही सैकड़ो ग्रामीणों का हुजूम उनके पार्थिव देह को देखने के लिए उमड पड़ा। उनकी बुजुर्ग माता नौजवान पत्नी नन्हे नन्हे बेटा – बेटी सहित सैकड़ो लोगों की भीड़ के मध्य अपने लाडले की झलक पाने के लिए लालायत दिखे। बुजुर्ग माता का रो-रो कर बुरा हाल था जबकि जवान पत्नी अंदर ही अंदर सिसकियां भरकर अपने पति के पार्थिव देह को निहार रही थी। जबकि नन्हे मुन्ने बेटा बेटी भीड़ देखकर परेशान हो कर उनकी आंखें अपने पिता को टटोल रही थी। सैनिक के पैतृक गांव के आसपास की पंचायतों के सैकड़ो महिला पुरुष युवक तथा युवतियां की आंखे नम थी। प्रत्येक की आंखों से आंसू बह रहे थे। क्योंकि इलाके का नौजवान सैनिक मृत अवस्था में किसी के कंधों पर पैतृक गांव जो पहुंचा था। इस दौरान स्थानीय परंपरा के मुताबिक उनके घर के प्रांगण में पंडित ने शव यात्रा की रसम को निभाया इस दौरान आइटीबीपी कुल्लू के जवानों की टुकड़ी जब उनके पैतृक गांव में पार्थिव शरीर के पास पहुंची तो उन्होंने परंपरागत तरीके से सैन्य सम्मान दिया। तत्पश्चात शव यात्रा का शुभारंभ गांव से थोड़ी दूर सेब के बगीचे और जंगल के मध्य नाले पर स्थित शमशान घाट पहुंचने पर सर्वप्रथम आईटीबीपी के जवानों ने सैन्य धुन बजाकर परंपरागत तरीके से गार्ड ऑफ ऑनर देकर सैन्य रसम निभाकर आईटीबीपी के अपने जवान को अंतिम विदाई दी।
इस दौरान बंजार प्रशासन की और से तहसीलदार रमेश भारद्वाज ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर बंजार प्रशासन की तरफ से सैनिक हेमराज को श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात पार्थिव शरीर को मुख्य अग्नि देने की प्रक्रिया परिवार के सदस्यों द्वारा शुरू की गई। इस दौरान भारत माता की जय सैनिक हेमराज अमर रहे के उद्घोष से शमशान घाट गूंज उठा। इस अवसर पर बंजार पुलिस के जवानों ने भी शमशान घाट में उपस्थित दर्ज की सैनिक की अंतिम यात्रा में पहुंचे पुरुषों और महिलाओं ने चंदन की लकड़ी को चिता में डालकर शव यात्रा संस्कार का निर्वहन किया। बताते चलें कि वर्ष 2005 में इलाके के लाडले स्वर्गीय हेमराज चौहान पुत्र स्वर्गीय जय सिंह चौहान ने आइटीबीपी की बटालियन गोचर जिला चमोली उत्तराखंड राज्य में बतौर सैनिक अपनी सेवा शुरू की थी 18 साल आइटीबीपी में बतौर सैनिक नौकरी करने के पश्चात आज शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव से सेट शमशान घाट में सैन्य सम्मान के साथ किया गया। स्वर्गीय हेमराज के आकस्मिक निधन से समूचे उप मंडल बंजार में शोक की लहर चल पड़ी है।
इस दौरान स्थानीय पंचायत के प्रधान हीरा सिंह दीपक के अतिरिक्त कुल्लू जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला उपाध्यक्ष टीसी महंत ब्लॉक कांग्रेस बंजार के अध्यक्ष तेजा ठाकुर नगर पंचायत बंजार के पूर्व अध्यक्ष कुंज लाल राणा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों इलाके के जनप्रतिनिधियों पूर्व जनप्रतिनिधियों क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों आसपास की पंचायत के सैकड़ो महिलाओं पुरुषों सहित सैनिक हेमराज के परिवार के सदस्यों रिश्तेदारों भूतपूर्व सैनिकों सेवानिवृत कर्मचारियों कार्यरत कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
सैनिक हेमराज चौहान के आकस्मिक निधन पर स्थानीय लोकसभा मंडी की सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा प्रतिभा सिंह मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर विस वंजार से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री खीमी राम शर्मा स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी के अतिरिक्त भूतपूर्व सैनिक संगठन बंजार के तमाम सदस्यों ने उनकी मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है।