-
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने तिंगरेट में दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी –
लाहुल स्पीति, खबर आई केलंग
लाहुल स्पीति की मियाड घाटी की ग्राम पंचायत तिंगरेट में शनिवार को महिला एवं बाल विकास के माध्यम से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस जागरूक शिविर के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दूर-दराज के क्षेत्रों में रह रहे सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे। उन्होंने इस दौरान विभागीय योजनाओं के साथ-साथ बेटी बचाव-बेटी पढाओ, पीसीपीएनडीटी एक्ट, बाल-विवाह, नशा-मुक्ति व साइबर अपराधों जैसे विषयों के बारे में जानकारी दी।
जिला बाल संरक्षण इकाई लाहुल स्पीति की ओर से जोगिंदर शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखआश्रय, सुख शिक्षा योजना की जानकारी प्रदान की। आशा कुमारी ने लोगो को वन स्टॉप सेंटर के बारे जानकारी प्रदान की। जिला आयुष अधिकारी डॉ वीरेन्द्र संतुलित भोजन बारे में बताया। तहसील कल्याण अधिकारी राजेश कुमार ने भिन्न-भिन्न पेंशन योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।शिविर में पंचायत प्रधान अनीता देवी, महिला-मण्डल के सदस्यों अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के साथ स्थानीय निवासियों ने भाग लिया।