
-
लाहुल घाटी में बढ़ते रसायनों के उपयोग को प्राकृतिक खेती के द्वारा ही किया जा सकता है कम – अनुराधा राणा
-
जिला में अब तक 1385 किसान अपना चुके हैं प्राकृतिक खेती –
लाहुल स्पीति, खबर आई ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश सरकार की प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में किसानों द्वारा प्राकृतिक खेती से उगाई मक्की को राज्य सरकार द्वारा किसानों से 30 रुपए प्रति किलो की दर से खरीदा गया व इसका आटा बनाकर राज्य के उचित मूल्य की दुकानों पर 50/- प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है। लाहुल स्पीति के परियोजना उप-निदेशक डॉ. वर्षा गुप्ता व डॉ. अर्जुन कुमार ने आज केलंग में विधायका अनुराधा राणा व उपायुक्त राहुल कुमार को हिम-भोग मक्की आटा भेंट किया।

इस दौरान विधायका अनुराधा राणा ने प्राकृतिक खेती में ज़िला लाहौल में हो रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि घाटी में बढते रसायनों के उपयोग को प्राकृतिक खेती के द्वारा ही कम किया जा सकता है। ताकि मिट्टी व लोगों के स्वास्थ्य को रसायनों से होने वाली हानि से बचाया जा सके। उपायुक्त राहुल कुमार ने भी प्राकृतिक खेती के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की व ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने के लिए प्रयास करने का आग्रह किया ।
विधायका अनुराधा राणा ने बताया कि ज़िला लाहुल स्पीति में प्राकृतिक खेती के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में कुल 60 लाख बजट प्राप्त हुआ, जिसमे से अब तक 48 लाख खर्च किया जा चुका है। जिला में अब तक 1385 किसान प्राकृतिक खेती को अपना चुके हैं।