लाहुल स्पीति में एक बार फिर से बर्फबारी, औट-लूहरी हाईवे पर भूस्खलन कोई जान माल का नुकसान नही

लाहुल स्पीति में एक बार फिर से बर्फबारी, औट-लूहरी हाईवे पर भूस्खलन कोई जान माल का नुकसान नही
  • लाहुल स्पीति में एक बार फिर से बर्फबारी, औट-लूहरी हाईवे पर भूस्खलन कोई जान माल का नुकसान नही –

हिमाचल, खबर आई

मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट के चलते हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में जहां बारिश का दौर शुरू हो गया है। वहीं कुल्लू, लाहुल-स्पीति, चंबा जिला के पांगी-भरमौर व किन्नौर में एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है। कुल्लू जिला औट-लूहरी हाईवे पर घियागी के पास भूस्खलन होने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। उधर, वीरवार सुबह चंबा जिला के झझाकोठी में पहाड़ी से मलबा आने के कारण सड़क किनारे खड़ी 108 एंबुलेंस मलबे की चपेट में आ गई। जिससे एंबुलेंस सड़क में पलट गई।

 

लेकिन सुखद यह रहा कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। तीसा के बीएमओ ऋषि पुरी ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पहाड़ी से गिरे पत्थर की जद में आने से एंबुलेंस पलटी है। फिलहाल प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश दौर लगातार जारी है। जिससे गर्मी के मौसम में भी ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts