-
तस्करी – भुंतर पुलिस ने चिट्टे के साथ धरे दो चिट्टा तस्कर, जरी पुलिस ने भी चरस के साथ युवक की किया गिरफ़्तार
कुल्लू, खबर आई
नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए जिला के भुंतर थाने की पुलिस ने चिट्टा तस्करी में संलिप्त दो मुख्य तस्करों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जबकि एक अन्य मामले में जरी पुलिस ने एक युवक को चरस के साथ धर दबोचा है।
मिली जानकारी के मुताबिक पहले मामले में भुंतर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 2 युवकों को 7.39 ग्राम चिट्टे और 12500 रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान 39 वर्षीय शिवा शर्मा पुत्र संजय शर्मा निवासी वार्ड नंबर-7 पारला भुंतर व 39 वर्षीय अमरजोत सिंह पुत्र स्वर्गीय हकम सिंह निवासी मकान नंबर-105, प्रताप नगर संगरूर पंजाब के तौर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार अमरजोत पारला भुंतर के शिव को नशे की सप्लाई करने आल्टो कार में आया था। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दोनों को चिट्टे और नकदी के साथ दबोच लिया। यह दोनों इलाके में चिट्टे के मुख्य सप्लायर बताए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि पारला भुंतर में रहने वाला शिव शर्मा चिट्टे को परचून में बेचने का काम करता है। यह आरोपी पहले भी कई बार नशा तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार को भी जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी भुंतर रामलाल ठाकुर ने बताया कि नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में संलिप्त तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।
उधर, दूसरे मामले में पुलिस चौकी जरी की टीम ने ढूंखरा में नाकाबंदी के दौरान एक युवक से 138 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी युवक की पहचान 22 वर्षीय अनुराग पुत्र अनिल सिंह निवासी डी-ब्लॉक, गली नंबर-3, मकान नंबर-133, संगम विहार, हमदर्द नगर साऊथ दिल्ली के तौर पर हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पुलिस थाना मणिकर्ण में मामला दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी है।