मुख्य समाचार

मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से एस एम सी शिक्षकों ने लगाई नियमित करने की गुहार –  दया राम ठाकुर

मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से एस एम सी शिक्षकों ने लगाई नियमित करने की गुहार –  दया राम ठाकुर
  • मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से एस एम सी शिक्षकों ने लगाई नियमित करने की गुहार –  दया राम ठाकुर

 मंडी, खबर आई

जिला मंडी एस एमसी शिक्षकों का कहना है कि जुलाई 2012 की पॉलिसी के अनुसार नियुक्त हुए एस एम सी शिक्षकों को नियमित किया जाए एस एमसी शिक्षकों की नियुक्ति वर्ष 2012 मैं हुई है एस एमसी अध्यापकों का कहना की हमें शिक्षा विभाग में लगभग 12 वर्षों से अपनी सेवाएं लगातार दे रहे हैं। खासकर एस एम सी अध्यापक दूरदराज के क्षेत्रों में अपनी सेवाओ दे रहे हैं जबकि अन्य अध्यापक दूरदराज के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने में परहेज करते हैं। हिमाचल जैसे पहाड़ी क्षेत्र जहां की की भौगोलिक परिस्थितियां कठिन है वहां यह सेवारत हैं। इन अध्यापकों का कहना है कि हमारी उम्र दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जबकि हमारी शैक्षिक योग्यता नियमित अध्यापकों के समान है।

एस एम सी शिक्षकों का कहना है कि जब पैरा शिक्षक, पीटीए शिक्षक ग्रामीण विद्या उपासक और पेट शिक्षक नियमित हो सकते हैं तो हम क्यों नहीं एस एमसी शिक्षकों का कहना है कि हमने भी इन अस्थाई शिक्षकों की तरह नियमित सेवाएं दी है। इन अस्थाई शिक्षकों को नियमित किया जा सकता है तो एस एमसी शिक्षकों को क्यों नहीं।एस एम सी शिक्षकों ने मुख्यमंत्री जी और शिक्षा मंत्री जी निवेदन करते है कि हमें भी पीटीए शिक्षक, पैरा टीचर्स, ग्रामीण विद्या उपासक और पेट शिक्षकों की तर्ज पर नियमित किया जाए।

जब इस बारे में जिला मंडी सी एंड वी अध्यापक संघ जिला मंडी के अध्यक्ष दयाराम ठाकुर से एस एम सी शिक्षकों के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि संयुक्त सचिव (शिक्षा )  ने एक अधिसूचना निकली है अधिसूचना संख्या EDN-C-A(4)-1/2011-VII Government of Himachal Pradesh department of Elementary Education date 12 March 2024 इस अधिसूचना को प्रारंभिक शिक्षा निदेशक और उच्च शिक्षा निदेशक को इस अधिसूचना को प्रेषित किया गया है। इस अधिसूचना में एस एम सी शिक्षकों के सीमित सीधी भर्ती (एलडीआर) कोटा निर्धारित किया गया है सरकार ने इन शिक्षकों कि संबंधित श्रेणियां के आर एंड पी नियमों में संशोधन करके एस एमसी शिक्षकों के लिए समिति सीधी भर्ती (एलडीआर) कोटा (बैच- वार कोटा के भीतर) बनाने का फैसला किया है।

जिला मंडी सी एंड वी अध्यापक संघ के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री  निवेदन किया है कि इन एस एमसी शिक्षकों एक साथ नियमित किया जाए।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts