स्किट हुई स्कूटी पेड़ से जा टकराई, छात्र की मौत
पालमपुर, खबर आई सूत्र
शनिवार देर शाम को धर्मशाला से पालमपुर आ रहे युवक की स्कूटी के पेड़ से टकरा जाने पर उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार एक युवक स्कूटी पर सवार हो कर धर्मशाला से पालमपुर किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहा था। इसी दौरान इक्कू मोड पर अचानक उसकी स्कूटी स्किड होकर पेड़ से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी योल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय अक्षय कुमार पुत्र चूड़ू राम निवासी धनौर तहसील भरमौर जिला चम्बा के तौर पर हुई है। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।