पुलिस की एसआईयू टीम ने आधा किलो चरस के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
कुल्लू, खबर आई
पुलिस द्वारा नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम ने लारजी के पास दो युवकों को 441 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा। मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम ने रविवार सुबह 7:00 बजे के आसपास लारजी में नाका लगाया हुआ था इसी दौरान एसआईयू टीम ने इस गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार दो युवकों से तलाशी के दौरान 441 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपियों की पहचान 21 वर्षीय सिद्धार्थ राणा पुत्र चेतराम निवासी गांव अणु जिला हमीरपुर तथा 22 वर्षीय पवन कुमार पुत्र बालाराम गांव ग्रहण तहसील सैंज जिला कुल्लू के तौर पर हुई है इस संबंध में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ संजय थाना में मामला दर्ज करके उनसे पूछताछ शुरू कर दी है