लाहुल स्पीति ( खबर आई संवाद सूत्र)
10 से 28 जनवरी तक सिस्सू नही आ सकते सैलानी
हालडा व पूणा उत्सव के चलते बंद रहेगी सैलानी गतिविधि –
सिस्सू पंचायत ने प्रस्ताव जारी करते हुए सैलानियों को 10 से 28 जनवरी तक सिस्सू में आने पर रोक लगा दी है। सिस्सू में 15 जनवरी से हालडा व पुणा उत्सव शुरू होने वाले हैं उत्सव के दौरान देवी-देवताए शोर-शराबा बर्दाश्त नहीं करते। देव आदेश के चलते पंचायत में बैठक हुई, इस बैठक में सिस्सू पंचायत,राजा घेपन कमेटी, देवी बोटी कमेटी और लबरंग गोम्पा कमेटी के सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया कि सर्दी में होने वाले देवी-देवताओं पर समर्पित उत्सव शुरू होने से पहले और समाप्त होने तक सैलानियों की गतिविधि ना करने का फैसला लिया है 15 जनवरी से चंद्र घाटी के सिस्सू पंचायत और टेलिंग में धार्मिक एवं नए साल में मनाया जाने वाला हालडा पुणा त्यौहार मनाया जाएगा। इस दौरान घाटी में कोई शोर-शराबा ना हो और धार्मिक कार्य में को खलल ना पड़े इसलिए सिस्सू हेलीपैड में 10 जनवरी से 28 जनवरी तक पर्यटन के लिए बंद कर दिया गया। सिस्सू पंचायत के प्रधान राजीव और उपप्रधान संदीप ने कहा कि त्योहारों के दौरान स्थानीय लोग घरों से बाहर नहीं निकलते हैं तथा कोई ऊंची आवाज में भी बातें नहीं करते हैं इसलिए इलाके में कोई शोर शराबा ना हो, इसलिए सभी गतिविधियों पर रोक लगाने पर निर्णय लिया गया। वही इस दौरान सिस्सू हेलीपैड में पर्यटको के वहनों की पार्किंग ना हो और कोई भी पर्यटक सिस्सू में प्रवेश ना करें इसके लिए ग्राम पंचायत ने उपायुक्त लाहुल स्पीति को संयुक्त ज्ञापन सौंपकर 50 दिनों के लिए वाहनों की पार्किंग पर रोक लगा दी है।