मुख्य समाचार

श्री विष्णु महापुराण कथा का आयोजन 19 मार्च से 30 मार्च तक होने जा रहा है

श्री विष्णु महापुराण कथा का आयोजन 19 मार्च से 30 मार्च तक होने जा रहा है

श्री विष्णु महापुराण कथा का आयोजन 19 मार्च से 30 मार्च तक होने जा रहा है –

ललित ठाकुर, खबर आई पधर

नेशनल हाइवे 154 मंडी पठानकोट राष्ट्रीय मार्ग पर श्री गंगाधर महादेव मन्दिर नारला के बाबा एकादशी गिरि जी महाराज ने बताया कि मन्दिर मे श्री विष्णु महापुराण कथा का आयोजन 19 मार्च से 30 मार्च तक होने जा रहा है। जिसके लिए मन्दिर कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी है। वही 30 मार्च को पुर्णाहुति के साथ कथा का समापन होगा। वही रविवार को आज महिला मण्डल (कुन्नू) मोहड़धार की सदस्यों ने मन्दिर में साफ सफाई के साथ साथ चावल और दाल की छंटाई के साथ अन्य योगदान दिया।

जिसमे सदस्या चन्द्रलतेश शर्मा, ललिता ठाकुर, कृष्णा ठाकुर, रीता ठाकुर, प्रेमलता ठाकुर व रमना, रीमा रूमला आदि ने अपना भरपूर सहयोग किया। इसके अलावा तत्काल सेवा समिती के सदस्यों ने भी मन्दिर में सफाई अभियान चलाया। वही बाबा ने सभी श्रद्धालुगणों से अनुरोध किया है कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बढ़ चढ़ कर सहयोग देकर पुण्या कर तन मन धन का भागीदार बनें।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts