पधर में शिवरात्रि धूमधाम से मनाई जाएगी
ललित ठाकुर, खबर आई पधर
हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शिव मन्दिर पधर में शिवरात्रि पर्व धूम धाम से मनाया जायेगा। जानकारी देते हुए पंडित काली दास शर्मा व दूनी चन्द ने बताया कि बाबा स्वर्गीय देवी दास निर्माण की इच्छानुसार इस परम्परा को आप सभी के सहयोग से निरन्तर मनाया जायेगा। बाबा जी सदैव विशेष बच्चों के लिए ही भंडारे का आयोजन करते आए हैं। इस वार शिवरात्रि भंडारा दिवस रविवार को आने की वजह से सभी स्कूल बन्द रहेंगे। इस लिए बाबा जी की इच्छानुसार यह भंडारा इस वर्ष 20 फरवरी सोमवार को ही मनाया जायेगा । ताकि सभी पाठशालाओं के बच्चे भंडारे का प्रशाद ग्रहण कर सकें।
उन्होंने सभी से विनम्र निवेदन किया है कि आप सभी 20 फरवरी को भंडारे के लिए सादर आमन्त्रित है। उन्होंने कहा प्रति वर्ष की भांति इस बार भी सभी कार्यकर्ता मन्दिर को सजाने में लग गए है और भंडारे की तैयारियां शुरू कर दी है ।