हनुमानी बाग के पुल के नीचे पानी में चमकती रोशनी नजर आई –
कुल्लू, खबर आई
कुल्लू के हनुमानी बाग के पुल के नीचे पानी में चमकीली रोशनी नजर आई। जो कुछ महीनों पहले मणिकर्ण के पार्वती नदी में ऐसी ही रोशनी नजर आई थी। यह वाक्य आज रात करीब 8:53 बजे हनुमानी बाग के पुल से गुजरने वालों की निगाहें पानी में उस चमकीली रोशनी पर पड़ी और उन कदम वही के वही रुक गए।
वहां से गुजर रहे हैं ओमप्रकाश बौद्ध ने बताया कि उन्होंने इस रोशनी को देखने के लिए अपना टॉर्च का इस्तेमाल भी किया लेकिन उनकी टॉर्च की रोशनी ही बंद हो रही थी। ओमप्रकाश ने बताया कि पत्थर मारने से रोशनी में कुछ कमी हो रही थी लेकिन फिर से रेडियम जैसी रोशनी नजर आ रही थी। जिसने भी यह नजारा देखा वह तो एक चमत्कार ही मान रहे हैं लेकिन यह रहस्य रहस्य ही रह गया कि आखिर पानी के बीच यह चमकने वाली रोशनी कैसी?