मुख्य समाचार

शिमला पुलिस ने ऑनलाइन नशा तस्करी नेटवर्क का किया भंडाफोड़, सरगना समेत 11 सदस्यों को किया गिरफ्तार

शिमला पुलिस ने ऑनलाइन नशा तस्करी नेटवर्क का किया भंडाफोड़, सरगना समेत 11 सदस्यों को किया गिरफ्तार
  • शिमला पुलिस ने ऑनलाइन नशा तस्करी नेटवर्क का किया भंडाफोड़, सरगना समेत 11 सदस्यों को किया गिरफ्तार –

शिमला, खबर आई ब्यूरो

शिमला पुलिस ने ऑनलाइन नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना संदीप शाह समेत 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संदीप पहले भी नशा तस्करी के मामलों में पकड़ा जाता रहा है।

 

यह गिरोह चिट्टे/हेराइन का ऑर्डर ऑनलाइन लेता था और अलग-अलग जगह पर हेरोइन-चिट्टा सप्लाई करता था। इसकी पेमेंट यूपीआई, स्कैनर व अन्य ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त करते थे। इस नेटवर्क में करीब 200 लोग संलिप्त हैं। शिमला पुलिस पिछले छह माह से इस गिरोह का भंडाफोड़ करने में लगी थी। अब इस गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। संदीप शाह को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts