मुख्य समाचार

रात के अंधेरे में भेड़ चोर गिरोह सक्रिय, लोगों ने लगाई पुलिस से गुहार

रात के अंधेरे में भेड़ चोर गिरोह सक्रिय, लोगों ने लगाई पुलिस से गुहार

मंडी (खबर आई संवाद सूत्र)
रात के अंधेरे में भेड़ चोर गिरोह सक्रिय, लोगों ने लगाई पुलिस से गुहार-
जल्द होगी भेड़ चोर गिरोह की धरपकड़ – एसपी शालिनी अग्निहोत्री।
हिमाचल के मंडी जिले के बल्ह में नगर निगम के वार्ड नंबर-14 बैहना गांव में भेड़ चोर गिरोह खूब सक्रिय है। रात के अंधेरे में गिरोह चोरी की वारदातें को अंजाम दे रहा है। 7 दिन पहले बैहना गांव के हेम राज व हेम सिंह की गऊशाला से 2-2 भेड़ एक ही रात में चोरी हो गईं।
शक्रवार रात को बैहना गांव के ही कृष्ण चंद की गऊशाला का ताला तोड़ कर चोर उसका भेड़ ले गए। रविवार रात बैहना गांव के ही रुपिया की 2 भेड़ चोरी हो गईं। वैसे तो बैहना गांव नगर निगम में डाल दिया गया है,परन्तु अभी तक नगर निगम की सुविधाएं नहीं मिली हैं।
गांव में अभी तक सीसीटीवी कैमरे नही लगाए गए हैं। वहीं लोगों ने अब अपनी भेड़ों को चोरों से बचाने के लिए घरों के अंदर बांधना शुरू कर दिया है। लोगों ने भेड़ चोरी की शिकायत थाना बल्ह में दर्ज करवाई है। लोगों ने चोरों को पकडऩे और उन्हें सलाखों के पीछे डालने की मांग की है।
पुलिस ने भी मौके पर जाकर जांच पड़ताल की है। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि बैहना में चोरी को अंजाम देने वाले गिरोह को जल्द पकड़ा जाएगा। पुलिस टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं तथा गांव मे लगे निजी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts