
-
नौणी माता मंदिर समालँग में शतचंडी महायज्ञ एवं नवनिर्मित मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न –
ललित ठाकुर, खबर आई पधर
चौहारघाटी के समालंग स्थित वर्षा की देवी माता नौणी भगवती मंदिर में सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं नवनिर्मित मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के समापन उपरांत शुक्रवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए और मंडयाली धाम का आनंद लिया।
एक करोड़ रुपये की लागत से काष्ठकुनी शैली में निर्मित नए मंदिर का भव्य उद्घाटन भी इस अवसर पर हुआ। मंदिर के गर्भगृह में 60 लाख रुपये की लागत से चांदी से निर्मित भव्य मूर्ति को विधिवत स्थापित किया गया, जिसने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। माता के गुर प्रेम सिंह ठाकुर ने बताया कि उपरोक्त क्षेत्रों के अतिरिक्त मंडी, कुल्लू और जोगिंद्रनगर क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने भी मंदिर निर्माण एवं सात दिवसीय धार्मिक महा समागम में बढ़-चढ़ कर सहयोग दिया, जो क्षेत्रीय एकता और श्रद्धा का प्रतीक है।
क्षेत्र की सभी पंचायतों के जन प्रतिनिधि भी इस भव्य धार्मिक आयोजन में शामिल हुए। मंदिर समिति प्रधान रोशन लाल और शेर सिंह ने बताया कि आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से माता के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर, द्रंग ब्लाक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बामन देव ठाकुर, पंचायत समिति द्रंग की अध्यक्ष शीला ठाकुर, उपाध्यक्ष कृष्ण भोज, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर सहित अन्य गणमान्य मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे।