मुख्य समाचार

लाहुल के उदयपुर खेल मैदान में शरदोत्सव का हुआ शुभारंभ

लाहुल के उदयपुर खेल मैदान में शरदोत्सव का हुआ शुभारंभ
  • लाहुल के उदयपुर खेल मैदान में शरदोत्सव का हुआ शुभारंभ –

लाहुल स्पीति, खबर आई उदयपुर

जिला लाहुल स्पीति में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए तथा क्षेत्र के अनछुए पर्यटन स्थलों को विश्व पर्यटन मानचित्र पर उभारने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। यहां वर्ष भर अनेक मेले-त्योहार व उत्सव मनाए जाते हैं, लेकिन शरद ऋतु में प्राचीन काल से ही इस देवधरा में प्रत्येक जिले में बड़े हर्ष व उल्लास के साथ तीज-त्योहार व मेले आयोजित किए जाते हैं।

जिला प्रशासन का प्रयास है कि शरद ऋतु में मनाए जाने वाले इन उत्सवों के साथ पर्यटकों की आमद बढ़े, ताकि धार्मिक पर्यटन व शीतकालीन खेलों को बढ़ावा मिल सके। ताकि इस क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा मिल सके तथा लोग यहां की गौरवशाली संस्कृति को जान सकें। इसी कड़ी में उदयपुर उपमंडल के दूसरे चरण में शरदोत्सव का आयोजन किया गया। शरद उदयपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उपमंडल अधिकारी नागरिक केशव राम ने मुख्य अतिथि का टोपी व प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत किया।

उपायुक्त राहुल कुमार ने आयोजन को लेकर उपमंडल प्रशासन व स्थानीय लोगों को बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र की अनूठी संस्कृति अपने आप में एक अलग पहचान लिए हुए है, प्रशासन भी इसके संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रयासरत है तथा इसे विश्व पर्यटन मानचित्र पर एक अलग मुकाम दिलाने के लिए जिला लाहुल स्पीति में अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही है तथा इसी कड़ी में आज यहां शरदोत्सव का भी आयोजन किया गया। उपायुक्त राहुल कुमार ने यह भी कहा कि जिले में धार्मिक पर्यटन व स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रथम चरण में केलंग में स्नो फेस्टिवल लाहौल शरद उत्सव का सफल आयोजन किया गया। तीसरे व चौथे चरण के शरदोत्सव की तिथियां भी शीघ्र निर्धारित की जाएंगी।

उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि केलंग व उदयपुर में शरदोत्सव मुख्य आकर्षण का केंद्र है जिसमें विभागीय प्रदर्शनियां, पारंपरिक कलाकृतियां हस्तशिल्प व हस्तशिल्प, स्थानीय पारंपरिक शानदार व्यंजनों के स्टॉल, बर्फ शिल्प, तीरंदाजी, बुनाई, रस्साकशी, बैडमिंटन वॉलीबॉल, आइस स्केटिंग, स्नो स्की व स्नो बोर्ड स्नो मैराथन, पारंपरिक संगीत, रंगारंग स्थानीय लोकनृत्य मुख्य रूप से महिला मंडल व युवा मंडलों के आकर्षण का केंद्र हैं। स्थानीय कलाकारों को यहां बेहतरीन मंच प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां के पारंपरिक लोक नृत्य व मधुर स्वर लहरियां, वेशभूषा व परिधान पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। और लोगों की सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है।

उपायुक्त ने शरदोत्सव के शुभारंभ से पूर्व उदयपुर के मृकुला माता मंदिर में शीश नवाया व शोभा यात्रा का नेतृत्व भी किया तथा शोभा यात्रा में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया, विशेषकर स्थानीय परिधानों में सजी स्थानीय महिलाओं ने तथा खेल के मैदान का भी आनंद लिया। उन्होंने विभिन्न विभागों व स्वयं सहायता समूहों व महिला मंडलों की विभिन्न प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम में एसडीएम केलंग रजनीश शर्मा, परियोजना अधिकारी एकीकृत जनजातीय विकास विभाग मनोज कुमार वन मंडल अधिकारी अनिकेत वनवे सहित सैकड़ों अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts