-
मनाली के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट,पुलिस ने होटल से तीने लड़कियों को किया रेस्क्यू –
कुल्लू, खबर आई
पर्यटन नगरी मनाली में एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने होटल से तीने लड़कियों को भी रेस्क्यू किया है। जबकि पुलिस ने इस मामले में होटल संचालिका व मैनेजर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते हुए मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि मनाली थाने के एसएचओ इं. मुकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि मनाली के भजोगी स्थित एक
होटल में देह व्यापार का धंधा चला हुआ है। बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा होटल में नकली ग्राहकों को भेजा गया। और जब लड़कियों का सौदा तय हो गया तो थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने अपनी पूरी टीम व गवाहों के साथ होटल में छापा मारा।
केडी शर्मा ने बताया कि कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी मनाली द्वारा सुनियोजित तरीके से भजोगी स्थित होटल में छापामारी करके देह व्यापार करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 3 लड़कियों को उनके चंगुल से सुरक्षित
छुड़वाया। जिनसे जबरन देह व्यापार करवाया जा रहा था। बताया कि तीनों लड़कियों में दो पंजाब व एक दिल्ली की रहने वाली है। डीएसपी के मुताबिक होटल की संचालिका जगतसुख निवासी शीतल उर्फ रिंकू देवी व होटल के मैनेजर श्रीमंता गोराई को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मनाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। जहां से दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।