सेवा आश्रय संगठन द्रंग 17 फरवरी को लगाएगा रक्तदान शिविर –
ललित ठाकुर, खबर आई पधर
सेवा आश्रय संगठन द्रंग जो एक सामाजिक संस्था है 17 फरवरी को सामुदायिक भवन पधर में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है ।
जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष लोकेश ठाकुर ने बताया कि सेवा आश्रय संगठन जो एक सामाजिक संस्था है हर वर्ष फरवरी महीने में रक्त दान शिविर का आयोजन करता आ रहा है वही इस बार भी 17 फरवरी को पधर के सामुदायिक भवन में रक्त दान शिविर का आयोजन हो रहा है। उन्होंने क्षेत्र के नौजवान युवाओं से आह्वाहन किया है कि इस रक्त दान शिविर को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक युवा रक्त दान करें ताकि रक्त की जरूरत पड़ने वाले व्यक्ति को रक्त मिल सके।
उन्होंने कहा कि सेवा आश्रय संगठन समय समय पर जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए हमेशा ततपर रहता है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई भी जरूरत पड़ती है तो सेवा आश्रय संगठन हमेशा तैयार रहता है ।
उन्होंने सभी सहयोगियों से अनुरोध है हर बर्ष की भांति इस बार भी शिविर को सफल बनाने के लिए सहयोग करें ।