मुख्य समाचार

गंभीर रूप से बीमार पदमा देचन को किया एयर लिफ्ट

गंभीर रूप से बीमार पदमा देचन को किया एयर लिफ्ट

गंभीर रूप से बीमार पदमा देचन को किया एयर लिफ्ट

विधायक रवि ठाकुर की मेहनत रंग लाई, प्रदेश सरकार ने लाहुल के लिए भेजा हेलीकॉप्टर

मियाड़ घाटी के छालिंग गांव में जिंदगी बचाने की जंग लड़ रही थी महिला

लाहुल स्पीति, खबर आई ब्यूरो

भारी बर्फबारी के बाद पटरी उतरी लाहुल स्पीति के लोगों की जिंदगी भारी चुनौतियों से जूझ रही है। इस फेहरिस्त में मियाड़ घाटी के छालिंग गांव की रहने वाली महिला पदमा देचन जो गंभीर रूप से बीमार थी और जिंदगी को बचाने के लिए किसी तरह जद्दो जहद कर रही थी। वहीं महिला की जिंदगी बचाने के लिए स्थानीय विधायक रवि ठाकुर ने प्रयास तेज किए और विकट परिस्थितियों में प्रदेश सरकार का हेलीकॉप्टर उपलब्ध करा महिला को मेडिकल इमरजेंसी के आधार पर शुक्रवार को घाटी से एयरलिफ्ट दिया गया। उधर, बीडीसी सदस्य दिलीप का कहना है कि उन्हें जब महिला के परिजनों ने संपर्क किया और बताया कि महिला की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें तुरंत उच्च स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता है लिहाजा वे यह मामला स्थानीय विधायक रवि ठाकुर के समक्ष रखें और हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करवाएं।

ऐसे में लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर को जब महिला के गंभीर रूप से बीमार होने का पता चला तो उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर तुरंत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से संपर्क साधा और पूरी स्थिति से उन्हें अवगत करवाया। वे लगातार सरकार से संपर्क बनाए हुए थे और लगातार लाहुल के मियाड़ घाटी के लिए हेलीकॉप्टर की उड़ान करवाने की मांग कर रहे थे। विधायक रवि ठाकुर ने इस संबंध में जीएडी के उच्च अधिकारियों से भी संपर्क साधा और जल्द से जल्द उड़ानों का शेड्यूल जारी करने की मांग की। लिहाजा विधायक रवि ठाकुर की मेहनत रंग लाई और शुक्रवार सुबह बीमार महिला को एयर लिफ्ट करने के लिए प्रदेश सरकार ने हेलीकॉप्टर की उड़ान की व्यवस्था लाहुल घाटी के लिए की। महिला के परिजनों ने भी विधायक रवि ठाकुर व प्रदेश सरकार का विशेष तौर पर अभार व्यक्त किया है। यहां बता दें कि हाल ही में लाहुल स्पीति में हुई भारी बर्फबारी के कारण घाटी के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था पर अधिकतर क्षेत्रों में सड़कों की बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है। ऐसे में बीमार व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाना अपने आप में एक चुनौती है।

उधर, विधायक रवि ठाकुर का कहना है कि बर्फबारी के कारण लाहुल स्पीति के मियाड़ घाटी के छालिंग गांव में महिला के गंभीर रूप से बीमार होने कि उन्हें सूचना मिली थी। ऐसे में उनका यह कर्तव्य था कि वह हर हाल में उक्त महिला को एयरलिफ्ट करवाएं। उन्होंने बताया कि पूर्व की भाजपा सरकार में जहां लाहुल स्पीति के लिए उड़ाने नहीं करवाई गई, वहीं इससे पहले उनके विधायक रहते व प्रदेश में बनी कांग्रेस की सरकार के समय एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर की उड़ाने भी लाहुल स्पीति के लोगों के लिए करवाई गई हैं।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts