
-
लाहुल के सलग्रां रिजर्व फॉरेस्ट में दिन दहाड़े अवैध कटान से सनसनी, वन निगम के बोर्ड आफ डायरेक्टर के सदस्य का नाम आया सामने
लाहुल स्पीति, खबर आई
लाहुल के उदयपुर उपमंडल के सलग्रां गांव में रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र से हरे-भरे पेड़ों के अवैध कटान का एक गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने दिनदहाड़े जंगल में पावर चेन से पेड़ों को काटे जाने की आवाज सुनी तो उनके कान खड़े हो गए। ग्रामीण इकट्ठे होकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने न केवल कटान को रोका, बल्कि ताजा हरे भरे पेड़ के करीब 60 लकड़ी के स्लीपर भी बरामद किए।
ग्रामीणों ने जब कटान कर रहे व्यक्ति से इसका कारण पूछा, तो उसने कथित तौर पर कहा कि उसने यह काम वन निगम के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सदस्य तोपचंद, जो स्वयं सलग्रां गांव के निवासी हैं, के कहने पर किया है। यह खुलासा ग्रामीणों को हैरान और परेशान कर गया। ग्रामीणों ने घटना का वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हैरानी की बात है कि इस सिलसिले में अभी तक प्रशासन या वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस पर स्थानीय लोगों में गहरा रोष है।
ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पूर्व विधायक रवि ठाकुर को दी। उन्होंने मामले को लेकर सरकार और वन विभाग को कटघरे में खड़ा किया है। रवि ठाकुर ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि सरकार और विभाग की नाक के नीचे इतनी बड़ी अवैध कटाई हो जाती है और किसी को पता तक नहीं चलता।
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती, तो वे जनता के साथ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।