लला मेमे फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य प्रेम सिंह ठाकुर की लंबी बीमारी से निधन –
लाहुल स्पीति, खबर आई
लला मेमे फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य श्री प्रेम सिंह ठाकुर आज लंबी बीमारी के बाद 72 वर्ष की आयु में स्वर्ग सिधार गये। वह लाहुल स्पिटी के थोरंग गाँव से संबंध रखते थे व वर्तमान में कुल्लू के व्यासा मौड़ में रहते थे।
प्रेम सिंह जी अपने मेहनत व कर्मठता के कारण उन्नति करते करते जिला रोज़गार अधिकारी के पद से सम्मानपूर्वक सेवानिवृत्त हुए। फाउंडेशन के अध्यक्ष मंगल मनेपा ने बताया कि प्रेम सिंह ठाकुर एक नेक व मिलनसार व्यक्तित्व के स्वामी थे, उनका बिछुड़ना समस्त फाउंडेशन परिवार के लिये बहुत बड़ी क्षति है।
फाउंडेशन परिवार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ चंद्रमोहन परशीरा, रक्तदान शिविर के प्रभारी प्रेम लाल, वरिष्ठ सदस्य नील चंद टेलंगवा, शेर सिंह मनेपा, शकुन्तला शकुन, रामानन्द, सोनम राम,छेरिंग गुरुजी, राजेश गुरुजी, निर्मल चंद ,राजीव गुलरकी ,रमेश, राम नाथ, रेलिंगपा, राम सिंह, राकेश, रवि, रमेशडोगरा, निर्मला, मनोज, शंकर भानू, राम देव कपूर, ओम प्रकाश बौद्ध, मीना, सुशीला लोसंग ने उनकी अकस्मात् मृत्यु पर गहरी संवेदना प्रकट की है।प्रेम सिंह ठाकुर अपने पीछे पत्नी दो बेटे व एक बेटी छोड़ गये हैं।