-
स्वयं सहायता समूह महिलाओं के सशक्तिकरण का एक महत्वपूर्ण साधन – राहुल कुमार, उपायुक्त
-
जिला में ग्रामीण आजीविका अभियान के तहत स्वयं सहायता समूहों को 30 लाख के ऋण वितरित, जोकि लक्ष्य से 50 प्रतिशत अधिक –
लाहुल स्पीति, खबर आई केलंग
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका अभियान के अंतर्गत आज उपायुक्त लाहौल स्पिति राहुल कुमार की अध्यक्षता में केलांग में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा जिला के स्वंय सहायता समूहों के लिए लोन दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जिला लाहुल स्पीति को चालू वित वर्ष में 20 लाख रुपए के ऋण स्ंवय सहायता समूहों को वितरित करने का लक्ष्य दिया जवकि जिला व विकास खण्ड़ों ने वेहतर कार्य कर लक्ष्य का प्राप्त ही नहीं किया बल्कि स्ंवय सहायता समूहों को 30 लाख रूपये का ऋण वितरित किए है जोकि लक्ष्य से 50 प्रतिशत अधिक है।
उपायुक्त ने कहा कि केन्द्र तथा प्रदेश सरकार महिलाओं के शिक्षा, स्वस्थ्य व आर्थिक सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दे रही है और इस उदेश्य के लिए अनेक योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। स्वंय सहायता समूह महिलाओं के सशक्तिकरण का एक महत्वपूर्ण साधन है। उन्होंने बताया कि स्वंय सहायता समूहों द्वारा जिला में अच्छा कार्य किया जा रहा और महिलाओं अपने घरेलू कार्यो, खेती व पशुपालन के साथ साथ स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से अपनी आर्थिकी को भी सुदृढ़ भी कर रही हैं और अपने जीवन को बेहतर बना रही हैं। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह अलग अलग गतिविधियों के लिए लोन ले रहे हैं। उन्होंने ग्रामीण विकास के अधिकारियों से कहा कि जिला के स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार की जा रही जी॰ आई॰ टैग प्राप्त लाहुली जुराब सहित अन्य सामान को प्रदेश सरकार द्वारा तैयार हिम ईरा वेबसाइट पर बिक्री के उपलब्धता भी सुनिश्चित बनाई जाए।
ताकि महिलाओं को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सकें।
उन्होंने बैठक में उपस्थित बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा कि बैंकों द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए दिये जाने वाले छोटे छोटे लोन के बारे में समय समय पर होने वाली पंचायतों की ग्राम सभाओं और महिला मंडलों की बैठकों में जाकर जानकारी प्रदान करें ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इन योजनाओं का लाभ उठा सकें और केंद्र तथा प्रदेश सरकार की इन योजनाओं का उद्देश्य भी पूर्ण हो सकें।
इस अवसर पर जिला के 12 अग्रणी स्वयं सहायता समूहों को 22 लाख 50 हजार रुपये के लोन के चेक भी वितरित किये गए। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूहों को जिन बैंकों ने सर्वाधिक लोन दिया है उनके प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बैठक का संचालन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की परियोजना उप निदेशक पारूल कटियार ने किया।
इस अवसर पर एस.डी.एम एवं परियोजना निदेशक केलंग रजनीश शर्मा, खण्ड़ विकास अधिकारी केलंग डा. विवके गुलेरिया, कांगड़ा सहकारी बैंक के प्रतिनिधि सुरेश व एलडीएम पंकज पाल सहित खण्ड़ विकास अधिकारी काजा अंशुल आइलईन जुड़े हुए थे।