मुख्य समाचार

बंजार के सोझो में हुआ खोज बचाव प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का आगाज

बंजार के सोझो में हुआ खोज बचाव प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का आगाज
  • बंजार के सोझो में हुआ खोज बचाव प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का आगाज –

नवल किशोर चौहान,खबर आई बंजार

  जिला आपदा प्रबंधन प्रधिकरण जिला कूल्लू द्बारा खोज एवं वचाव तथा प्राथमिक चिकित्सा पर आधारित प्रशिक्षण शिविर का आज उपमंडल बंजार के सोझा में शुरू हुआ जिसमें खंड बंजार और खंड आनी के एक सौ के करीब प्रशिक्षूओ को  प्रशिक्षण दिया जा रहा है यह प्रशिक्षण शिविर पांच दिन तक चलेगा। इस आपदा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ उपमंडल अधिकारी बंजार हेम चंद वर्मा ने किया। यह प्रशिक्षण शिविर अटल बिहारी बाजपेयी पर्वतारोहण एवं सहवद खेल संस्थान मनाली के ततावधान में कराया जा रहा है। जिसमें आपदा के समय में लोगों को कैसे वचाया जाए इस तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें रोड़ रैस्क्यु पहाडी़ रैस्क्यु, आग से वचाव, नदी को पार करने के तरिके, वताऐ जाएगें।
   इस अवसर पर सहारा के निदेशक राजेन्द्र चौहान ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतरोहण मनाली का धन्यवाद करते हुए कहा कि नोटस आरटीफिशल स्टेचर फस्ट ऐड आदि सामग्री टरैनरो को उपलब्ध कराने के लिए निवेदन किया इस अवसर पर तहसीलदार रमेश कुमार ने कहा कि आपदा के समय सव से पहले स्थानीय लोगों का सहयोग रहता है इस लिए स्थानीय लोगों को इस प्रकार के प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है।
      अपने संबोधन में उपमंडल अधिकारी बंजार हेम चंद वर्मा ने प्रशिक्षूओ को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण की बंजार के युवाओं को सख्त आवश्यकता है अगर गाँव के युवाओं को इस प्रकार के प्रशिक्षण मिले तो वह आपदा के समय प्रशासन के पहुंचने से पहले कई प्रकार के बचाव कर सकते हैं। दुर्घटनाओं के समय कई जिंदगीयों को बचा सकेंगे यह प्रशिक्षण शिविर 16 जून से 20 जून तक चलेगा 20 जून को हिमाचल प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी इसके समापन समारोह में भाग लेंगे और प्रशिक्षूओ को प्रमाण पत्र और इस प्रशिक्षण शिविर में अच्छा काम करने वाले को इनाम भी देंगे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts