एसडीएम करेंगे छात्र की निर्मम पिटाई की जांच – आशुतोष गर्ग
बंजार के कोटला स्कूल में अध्यापकों द्वारा छात्र की निर्मम पिटाई का मामला –
कुल्लू, खबर आई
कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार के सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटला में एक छात्र की निर्मम पिटाई मामले में एसडीएम बंजार मामले की जांच करेंगे। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने इस मामले में एसडीएम को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। डीसी आशुतोष गर्ग ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी। गौर रहे कि छात्र को सिर्फ एक अध्यापक ने नहीं पीटा बल्कि तीन अध्यापकों ने पिटाई कर डाली जिसमें एक अध्यापिका भी शामिल है।
बच्चे की गलती सिर्फ यह थी कि छुट्टी होने से पहले वह अपने सहपाठी के साथ मजाक कर रहा था और दोनों आपस में खूब हंस रहे थे। 12वीं कक्षा छात्र देवेंद्र शर्मा की पिटाई पहले मिडिल स्कूल के अध्यापक ने की। अब सवाल यह उठता है कि 12वीं की कक्षा में आठवीं का अध्यापक क्या करने आया था। छात्र देवेंद्र शर्मा के पिता कृष्ण शर्मा ने बताया कि वह किसी समारोह में बाहर गए थे और उन्हें घर आकर तब पता चला जब गांव में चर्चा चली थी कि उनके बेटे की अध्यापकों ने पिटाई कर डाली। उन्होंने कहा कि उनका बेटा मानसिक रूप से परेशान है और उसने दूसरे दिन अपने पिता के पूछे जाने पर बताया कि इस तरह की घटना घटी है। उन्होंने विभाग व जिला प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के अध्यापकों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल में सीसीटीवी लगे हुए हैं और उसकी फुटेज निकाल कर जांच की जाए कि मेरे बेटे की पिटाई किस कदर की है।
उधर छात्र देवेंद्र शर्मा ने बताया कि स्कूल में लास्ट पीरियड था और बच्चे घर जाने की तैयारी में थे। उस समय बच्चे आपस में खूब हंस खेल रहे थे और इस बीच छूटी होने से पहले एक मिडिल स्कूल का अध्यापक उनकी क्लास में आया और छात्र देवेंद्र की पिटाई कर डाली जिससे सारे छात्र हैरान रह गए। उसके बाद वह अध्यापक प्रिंसिपल व एक अध्यापिका को अपने साथ लाया और फिर से बच्चे की पिटाई इस कद्र कर डाली कि वह सांस भी नहीं ले पाया। छात्र देवेंद्र ने बताया कि एक अध्यापिका ने उसे सबसे ज्यादा पिटा।