मुख्य समाचार

शाही जलेब के साथ शुरू हुआ पधर का जिला स्तरीय किसान मेला, एसडीएम सुरजीत सिंह ने किया मेले का शुभारंभ

शाही जलेब के साथ शुरू हुआ पधर का जिला स्तरीय किसान मेला, एसडीएम सुरजीत सिंह ने किया मेले का शुभारंभ
  • शाही जलेब के साथ शुरू हुआ पधर का जिला स्तरीय किसान मेला, एसडीएम सुरजीत सिंह ने किया मेले का शुभारंभ –

खबर आई, ललित ठाकुर पधर

हिमाचल दिवस के मौके पर मनाया जाने वाला जिला स्तरीय किसान मेला पधर सोमवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ शुरू हुआ। मेला का शुभारंभ एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ठाकुर और उनकी धर्म पत्नी मीनाक्षी ठाकुर ने देवताओं की पूजा अर्चना कर किया।

किसान मेले में जल शक्ति विभाग पधर के रेस्ट हाउस डलाह से देव सूत्रधारी ब्रम्हा की अगुवाई में देवताओं के द्वारा भव्य जलेब का आयोजन किया गया। पांच दिवसीय किसान मेले में दो दर्जन से अधिक देवी देवताओ ने शिव मंदिर पधर में माथा टेका और लोगों को अपना आशीर्वाद दिया।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर , हिमगिरि स्कूल पधर, गुरुकुल स्कूल पधर, पधर पब्लिक स्कूल सहित महिला मंडलो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। तहसीलदार पधर पूर्ण चन्द कौंडल ने मुख्यतिथि सुरजीत सिंह और मीनाक्षी ठाकुर का शाल टोपी और देवता की तस्वीर स्मृति चिन्ह के रूप में देकर स्वागत किया।

मुख्यतिथि ने अपने संबोधन में किसान मेला पधर की उपमंडल वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के प्रतीक है इसलिए हमें मेलो में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। मेलो से हमारा हहै चारा कायम रहता है। उन्होंने अपने संबोधन मे कहा कि इस मेले की शुरुआत 1956 से स्थानीय लोगों ने शुरू किया था। वही उन्होंने कहा कि 2016 में इस मेले को पांच दिवसीय और जिला स्तरीय किया गया। इस मौके पर तहसीलदार पधर पूर्ण चंद कौंडल, नायब तहसीलदार विकास कौंडल, डीएसपी पधर दिनेश कुमार, पंचायत समिति उपाध्यक्ष कृष्ण भोज, सदस्य कविता चौहान, जिला परिषद सदस्य रविकांत, कैप्टन हेम सिंह, कुशाल भारद्वाज, बीडीओ द्रंग राकेश पटियाल, जितेंद्र सैनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष लाभ सिंह, गिरधारी लाल, जितेंद्र कमांडो, केहर सिंह ठाकुर, बुद्धि सिंह यादव, प्रधानाचार्य ललित ठाकुर व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts