मुख्य समाचार

स्नो फेस्टिवल – एसडीएम रजनीश शर्मा ने प्रतियोगिताओं में विजेता व उपविजेताओं को प्रशस्ति पत्र सहित इनामी राशि दे करके किया सम्मानित – 

स्नो फेस्टिवल – एसडीएम रजनीश शर्मा ने प्रतियोगिताओं में विजेता व उपविजेताओं को प्रशस्ति पत्र सहित इनामी राशि दे करके किया सम्मानित – 
  • एसडीएम रजनीश शर्मा ने प्रतियोगिताओं में विजेता व उपविजेताओं को प्रशस्ति पत्र सहित इनामी राशि दे करके किया सम्मानित –

लाहुल स्पीति, खबर आई

लाहुल स्नो फेस्टिवल गोंधला में हो खेलकूद प्रतियोगिता कभी आयोजन किया गया। जिस परिणाम इस प्रकार से रहे।

महिलाओं की रसा कस्सी प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रही टीम में सरिता निशा कमला, मीरा व निशा विजेता रही जबकि रीता, अनुराधा, बबीता, बीना व दासी उपविजेता रही।

 

 

उत्सव के दूसरे दिन आयोजित म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में पुरद गांव की विमला देवी विजेता और द्वितीय स्थान सुचेता ने प्राप्त किया। पुरुषों की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में थोरंग गांव की टीम जिसमें सुंदरलाल, बिजेंद्र, अनिल चंद, सुनील विजेता रहे जबकि जागला गांव के अमित, विनोद अमन और अजय उपविजेता रहे।

उत्सव के दूसरे दिन उपमंडल अधिकारी नागरिक केलंग रजनीश शर्मा ने खेल प्रतियोगिताओं में विजेता व उपविजेताओं सहित प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र सहित इनामी राशि दे करके सम्मानित किया।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts