एसडीएम पधर ने 10 फरवरी से पहले ई केवाईसी करवाने की अपील की
ललित ठाकुर, पधर
एसडीएम पधर सजीत सिंह ठाकुर ने उपमंडल पधर के लोगों से अपील की ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ई केवाईसी 10 फरवरी से पहले करवाएं l उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अब आधार बेस्ट भुगतान प्रणाली है l इसके लिए लाभार्थी का ईकेवाईसी और बैंक अकाउंट का आधार से लिंक होना अनिवार्य है l लाभार्थी ई केवाईसी की प्रक्रिया अपने मोबाइल के माध्यम से, पीएम किसान पोर्टल या ऐप पर जाकर बिना किसी शुल्क के पूरा कर सकते हैं l या नजदीकी लोक मित्र केंद्र में भी करवा सकते हैं l उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अभी तक बैंक खाते आधार कार्ड से लिंक नहीं है l वे समय रहते अपना बैंक खाता लिंक वह पीएम किसान पोर्टल पर ई केवाईसी तय समय में सुनिश्चित करें l ताकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त सीधे उनके बैंक खाते में अंतरित हो सके l
एसडीएम ने बताया कि पधर उपमंडल में 25 % किसान है जिन्होंने ई केवाईसी नहीं करवाई है उन्होंने कहा अगर किसी तरह की दिक्कत ई केवाईसी करवाने में आ रही है l तो वह अपने सर्कल के पटवारी से मिले या एसडीएम कार्यालय पधर में भी संपर्क कर सकते हैं l
एसडीम पधर ने उपमंडल पधर के वासियों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए तय सीमा में ईकेवाईसी करवाने की अपील की l क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ,केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पात्र किसानों को सालाना ₹6-6 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है l यह सहायता राशि 2-2 हजार की तीन किस्तों में सीधा लाभार्थी के बैंक खाते में डाली जाती हैl