-
एस डी एम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना लेह-केलांग -दिल्ली रुट की बस को –
-
927 किलोमीटर का सफर, किराया मात्र 1681 रूपये –
लाहुल स्पीति, खबर आई
लेह-केलांग -दिल्ली रुट पर बस को हरी झंडी
927 किलोमीटर का सफर, किराया मात्र 1681 रूपये –
दिल्ली-केलांग – लेह बस सेवा 11 जून से शुरू हो गई है। एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर बस रवाना किया। अगर आप यात्रा करना चाहते है तो पुरानी बातों को भूल जाइए और ये नई जानकारी जानिए।
दिल्ली से लेह लद्दाख के लिए अब यह बस नए रूट से जायेगी और नए समय पर जायेगी, दिल्ली से यह बस अम्बाला, चंडीगढ़, किरतपुर फोरलेन, सुंदरनगर, मण्डी, कुल्लू, मनाली, अटल टनल, केलांग, बारालाचा दर्रा, तंगलांगला दर्रा, लाचुंगदर्रा होते हुए लेह लद्दाख पहुंचेगी!
दिल्ली से अब यह बस दोपहर 12:15 बजे चलेगी, चंडीगढ़ 43 सेक्टर से शाम 06:10 बजे, सुंदरनगर पहुंचेगी रात 10 बजे, मनाली पहुंचेगी रात 2 बजे और केलांग पहुंचेगी सुबह 5 बजे फिर बस एवं स्टाफ बदलने के बाद सुबह 5:30 बजे लेह के लिए प्रस्थान करेगी। बस अब केलांग में रात्रि ठहराव नहीं करेगी, दिल्ली से चलकर सीधे लेह लद्दाख के लिए चलेगी, बीच में रिफ्रेशमेंट इत्यादि, खाना खाने और प्राकृतिक नजारों का आनंद लेने के लिए भी रुकेगी।
हमीरपुर से अयोध्या का रूट 1026 किलोमीटर का सफर मात्र 1740 रुपए में होगा, पर्यटकों को इस सेवा का बेसब्री से इंतजार है, और कुछ लोगों का मानना है की यह रूट एशिया का सबसे लम्बा बस रूट है लेकिन यह न ही एशिया का सबसे लम्बा रूट है न भारत का, भारत में इससे भी लम्बे बस रूट है लेकिन किसी राज्य परिवहन द्वारा चलाया जाने वाला रूट अब एच आर टी सी का सबसे लम्बा बस रूट अवाहदेवी हमीरपुर अयोध्या बन गया है।
केंद्र शासित प्रदेश और 3 राज्यों से होकर यह बस गुजरेगी तथा मनाली लेह मार्ग के बीच 4 दर्रा होकर गुजरेगी, यात्रा जो एक जिंदगी का अलग अहसास करवाएगी और बस बर्फीली वादियों से होकर जायेगी।