-
कुल्लू के मौहल में पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो, 9 लोग घायल, क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती –
कुल्लू, खबर आई सूत्र
रविवार शाम को कुल्लू-भुंतर मार्ग पर मौहल में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी के पेड़ से टकरा जाने के कारण 9 लोग घायल हो गए हैं। जिनको उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार शाम के वक्त एक स्कॉर्पियो गाड़ी कुल्लू से भुंतर की तरफ जा रही थी। लेकिन मौहल के पास गाड़ी रफ्तार तेज होने के कारण चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में गाड़ी में सवार नौ लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद तुरंत स्थानीय लोगों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। घायलों में शिवम पुत्र कुंपत, लालू पुत्र जिलेदार, राम कृष्ण पुत्र गया, सीमा पत्नी अधराज, अदित्या पुत्र गया सिंह, कृष्ण कुमार पुत्र मुल्ख राज, रमेश कुमार पुत्र बुधराज, अवधराज पुत्र सरनाम व रेनू पत्नी लालू शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक यह सभी अतरसिया तहसील व जिला गोंडा उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।