-
छात्रों से बदसलूकी के आरोप में स्कूल का प्रधानाचार्य निलंबित, शिक्षा सचिव के आदेशों तक नहीं किया जाएगा स्थानांतरण –
शिमला, खबर आई
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कठियाना में छात्रों के साथ बदसलूकी करने के मामले में शिक्षा सचिव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधानाचार्य चमन लाल को निलंबित कर दिया है। इस मामले में शिक्षा विभाग को छात्रों ने शिकायत की थी कि प्रधानाचार्य उन्हें कक्षा में जाकर धमकाते हैं और उन्हें फेल करने के लिए कहते हैं। हमीरपुर के शिक्षा उपनिदेशक को छात्रों ने लिखित में इस बारे में शिकायत पत्र भी भेजा है, जिसमें प्रधानाचार्य की प्रताड़ना के आरोप लगाए गए हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है। इस बाबत जारी आदेश में कहा गया है कि प्रिंसिपल चमन लाल अब उच्च शिक्षा निदेशालय में सेवाएं देंगे। साथ ही जब तक शिक्षा सचिव की ओर से आदेश पारित नहीं होते, तब तक प्रधानाचार्य को यहां से स्थानांतरण नहीं किया जाएगा।
शिकायत के मुताबिक छात्रों का यह आरोप था कि प्रधानाचार्य लगातार उन्हें कक्षा में जाकर धमकाते हैं और गाली गलौज भी करते हैं। इसके साथ ही अन्य कर्मचारियों के साथ भी उनका व्यवहार सही नहीं है।