कुल्लू ( खबर आई संवादसूत्र )
मुझे बचा लो, चीख – चीख कर पुकार रहे है यह पेड़ –
कुल्लू के पार्वती वैली के जंगलों में पेड़ो के साथ यह क्रूर दृश्य देखने को मिलेगा। एक पेड़ को अपनी यौवन अवस्था में आने के लिए सैकड़ों साल लग जाते है,मगर मतलबी और मौका परस्त क्रूर इंसान इन बेजुवानो को छील – छील कर इन्हें इस्तेमाल कर रहा है। इन जंगलों में हजारों सूखे और सड़े पेड़ गिरे पड़े है,उन का इस्तेमाल नही कर रहे है।शर्मनाक बात है कि हरे भरे पेड़ो को छील -छील कर इन की हत्या की जा रही है। इस घिनौनी हरकत का जिम्मेवार कोन है? इन पेड़ो को बचाने वाला कोई नही है,यदि कोई होता तो इन पेड़ो को यह जख्म नही मिलते।