-
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संकल्प-हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वुमेन स्कीम के अंतर्गत 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान किया शुरू –
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला केंद्रित योजनाओं पर मिशन शक्ति के अंतर्गत संकल्प-हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वुमेन स्कीम के अंतर्गत 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया है जो 21 जून से 4 अक्तूबर तक चलेगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पदम देव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल्लू जिला में यह अभियान 21 जून से शुरू हो गया है जिसमें अब तक 3 सप्ताह की गतिविधियां आयोजित करवाई जा चुकी है। जिसमें 21 जून 23 जून तक जिला के सभी खंड स्तर पर, वृत स्तर पर, पंचायत स्तर पर व आंगनवाड़ी स्तर पर 100 दिवसीय पहल का शुभारंभ किया गया। 24 जून से 28 जून तक बेटी बेटी बेटी पढ़ाओं सप्ताह व 1 जुलाई से 5 जुलाई तक भारतीय न्याय संहिता सप्ताह मनाया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिला भर में पात्र लड़कियों व महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ मिल पाए तथा वह अपने अधिकारों के प्रति सजग हो सके।
इसी कड़ी में जिला में खंड स्तर, वृत स्तर, पंचायत स्तर पर व आंगनवाड़ी स्तर पर 8 जुलाई से 14 जुलाई से मातृत्व लाभ सप्ताह, 15 जुलाई से 19 जुलाई तक मिशन शक्ति पंजीकृत सप्ताह, 22 जुलाई से 26 जुलाई तक महिला केंद्रित कानून, 29 जुलाई से 2 अगस्त तक सामुदायिक भागीदारी सप्ताह, 5 अगस्त से 9 अगस्त तक लिंग संवेदीकरण सप्ताह, 12 अगस्त से 16 अगस्त तक बेटी बचाओ बेटी पढाओ सप्ताह, 19 अगस्त से 23 अगस्त तक अन्य संबंधित विभागों की योजनाओं का नामांकन, 26 अगस्त से 30 अगस्त तक कौशल विकास, कैरियर परामर्श सप्ताह, 2 सितंबर से 6 सितंबर तक कानूनी जागरूकता सप्ताह, 9 से 13 सितंबर तक यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य सप्ताह, 16 सितंबर से 20 सितंबर तक सामुदायिक गतिशीलता सप्ताह, बीबीबीपी के साथ, 23 से 27 सितंबर को मिशन शक्ति योजनाओं की निगरानी, 30 सितंबर से 4 अक्तूबर तक मिशन शक्ति सप्ताह मनाया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से इस अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया है।