मुख्य समाचार

संजीव कुमार ने संभाला पद्धर डीएसपी का पद

संजीव कुमार ने संभाला पद्धर डीएसपी का पद

संजीव कुमार ने संभाला पद्धर डीएसपी का पद

नशे के सौदागरों को नही बक्शा जाएगा

ललित ठाकुर, खबर आई पधर

उपमंडल पधर में मंगलवार को डीएसपी संजीव कुमार ने पधर कार्यलय में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
वही इससे पहले पधर में डीएसपी लोकेंद्र सिंह नेगी कार्यरत थे।

जिनका तबादला यंहा से पण्डोह के लिए हो गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले पद्धर में 2010 , 2011 में 2012 में जोगिंदर नगर में बतौर आईओ काम कर चुके हैं तथा पुलिस थाना परिसर में बतौर एसएचओ भी सेवाएं दे चुके हैं।

उन्होंने बताया कि इस सबडिवीजन में बतौर एसडीपीओ दो थाना आते हैं एक पधर और जोगिंदर नगर ।उन्होंने बताया कि वे यहां की भौगोलिक परिस्थिति के बारे में भली भांति से परिचित है, कहा कि इन दोनों पुलिस स्टेशन का काफी लंबा दायरा है और काफी दूरदराज के क्षेत्र भी हैं उन्होंने कहा कि लेकिन वह पहले भी इस क्षेत्र में सेवाएं दे चुके है। यहां के लोगों से और यह किस तरह का क्राइम होता है और क्राइम को रोकने के लिए क्या स्टेप्स लेने हैं उसके तहत हम काम करेंगे। कहा कि अगर प्राथमिकताओं की बात करें तो जैसे आपको विदित है। पद्धर, जोगिंदर नगर में नशे के लिए काफी नकेल कसी जा रही है। मंडी एसपी उन्होंने कहा कि हाल ही में मंडी में भी काफी बड़ी मात्रा में चरस की रिकवरी हुई है और हाल ही में इस केस में काफी प्रॉपर्टीज जब्त भी की है।

उन्होंने कहा कि हमारे युवा पीढ़ी आजकल चिट्टे की गर्त में जा चुके हैं उन्होंने युवा पीढ़ी और स्थानीय जनता सभी अभिभावकों से अनुरोध किया है कि इस नशे को रोकने के लिए पुलिस का बढ़-चढ़कर सहयोग करें।अगर आपको ऐसी कोई भी सूचना हो तो आप हमारे साथ शेयर कर सकते हैं और लोगों की सूचनाएं गोपनीय रखी जाएंगी।

उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों पर कोई कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा, उन्होंने कहा की हमारा ट्रैफिक को लेकर भी प्रयास रहेगा कि ट्रैफिक को मद्देनजर घटनाओं में भी कमी आए गर्ल्स को लेकर ऊना कहा कि हम क्षेेेत के सभी स्कूलों में जाकर समय-समय पर उन्हें जागरूक करने के लिये कैंप चलाए जाएंगे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts