नालागढ़ खबर आई संवाद सूत्र
बद्दी में बनी 27 दवाओं के सैंपल हुए फेल, 5 टेस्ट मेडेन फार्मा बद्दी के कफ सिरप के
विभाग ने सावधानी के तौर पर कंपनी में बने स्टॉक से कफ सिरप के सैंपल भरे थे, जो फेल हुए हैं। खांसी की इस दवाई के नाम हैं- LOCG21-85, LOCG21-94, LOCG21-95, LOCG21-84 और LOCG21-96। बद्दी के डिप्टी ड्रग कंट्रोलर मनीष कपूर ने कहा कि मेडेन फार्मास्युटिकल्स में पाए गए खांसी के सिरप के 5 नमूने पिछले साल अक्टूबर में जारी विश्व स्वास्थ्य संगठन के अलर्ट के बाद लिए गए थे।
कंपनी के 4 प्रोडक्ट प्रोमेथाजिन ओरल सॉल्यूशन, कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मैकॉफ बेबी कफ सिरप और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अलर्ट में इन 4 उत्पादों का उल्लेख किया गया है। इसी कंपनी का दूसरा प्लांट बद्दी औद्योगिक क्षेत्र के मानपुरा गांव में है। हालांकि यह दवाएं सोनीपत में बन रही थीं, लेकिन डबल्यूएचओ के अलर्ट के बाद हिमाचल ड्रग विभाग के अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर बद्दी फैक्ट्री से भी नमूने लिए थे।
राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मारवाह ने बताया कि उन सभी दवाओं के स्टॉक बाजार से रिकॉल करने के निर्देश दिए हैं, जिनके सैंपल फेल हुए हैं। उन्होंने कहा कि बार-बार सैंपल फेल होने वाले उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।