-
माता जालपा, देव पाईंदल ऋषि की शोभायात्रा के साथ साहल मेला धूमधाम के साथ हुआ शुरू –
मंडी, खबर आई पधर
माता जालपा भगवती सरौण और देव पाईंदल ऋषि डोलरा को समर्पित कुन्नू पंचायत का तीन दिवसीय किसान मेला साहल दोनों देवताओं की भव्य शोभायात्रा के साथ सोमवार को धूम धाम से शुरू हुआ। पहली बार निकाली गई देव जलेब में महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया । मेला की शोभायात्रा नियुट्री फैक्टरी एरिया गदयाड़ा गांव से माता की पादुका स्थली साहल मंदिर तक निकाली। भारी संख्या में महिलाएं, मेला कमेटी के सभी सदस्य, ग्रामीण और देवलु उपस्थित रहे। महिला मंडल की सदस्यों ने नाटी डालकर दोनों देवताओं का जलेब में स्वागत किया। पादुका स्थली पर पहुंचते माता जालपा भगवती सरौणधार ने अपने सह के पास पूजा की।
देव पाईंदल ऋषि ने भी अपनी बहन की पादुका सह की पूजा की। दोनों देव रथ मंदिर में विराजमान हुए। मेला के शुभारंभ पर वर्षा ने बेसक खलल डाला। जलेब के समय मौसम साफ हो गया। इस दौरान माता जालपा भगवती और देव पाईंदल ऋषि डोलरा के जयकारे खूब गूंजे। मेला कमेटी के अध्यक्ष सुंदर शर्मा ने कमेटी की ओर से दोनों देवताओं का स्वागत किया। उन्होंने मेला की शोभा बढ़ाने आए क्षेत्र के दोनों मुख्य देवताओं का स्वागत किया और लोगों की खुशहाली की मन्नत मांगी।
इस मौके पर शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य मनोज ठाकुर, डीएसपी संजय कुमार यादव, पवन कुमार राव, कर्ण सिंह ठाकुर, स्थानीय वार्ड सदस्य हरीश कुमार बनेर, पाली पंचायत की पिपली वार्ड के सदस्य सुरेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू डाक्टर, माता के गुर तेज सिंह ठाकुर, पुजारी भगत राम, भंडारी तीर्थ ठाकुर, देव पाईंदल ऋषि के गुर बबलू, पुजारी चमन लाल, अच्छरू राम, मेला कमेटी के उपाध्यक्ष भुपेंद्र कुमार शर्मा, रोशन लाल बिष्ट, सुनील कुमार ठाकुर, योगेश शर्मा, खीरामणी शर्मा, शीला देवी, ललिता, प्रेमा देवी, गरिमा देवी, नवीन कुमार, भवन ठाकुर, ललित ठाकुर, मनीष कुमार, सुर्य कुमार, मुकेश कुमार, अजय कुमार सहित दर्जनों देवलु स्थानीय जनता मौजूद रही।