-
ग्रामीण व शहरी निकाय स्वच्छता, गीला व सूखा कूड़ा का सही निष्पादन करना सुनिश्चित करें – तोरुल एस रवीश, उपायुक्त
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
गत गुरुवार को जिला पर्यावरण योजना की प्रगति, एनजीटी द्वारा विभिन्न आदेशों में जारी किए गए विभिन्न निर्देशों और पर्यावरण कानूनों के प्रवर्तन की जांच के लिए जिला पर्यावरण समिति, कुल्लू की बैठक उपायुक्त, कुल्लू तोरुल एस रवीश की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
उन्होंने सभी हितधारकों को ठोस अपशिष्ट के प्रभावी प्रबंधन के लिए निर्देश जारी किये उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण व शहरी निकाय स्वच्छता, गीला व सूखा कूड़ा का सही निष्पादन करना सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में यहां साफ़ सुथरे पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद मिल सके।
बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कुल्लू, सभी खंड विकास अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद, कुल्लू और मनाली, सचिव, नगर पंचायत, भुंतर और बंजार, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग, पशुपालन विभाग, खनन विभाग, जल शक्ति विभाग,लोक निर्माण विभाग के प्रतिनिधि आदि बैठक में उपस्थित थे।