मुख्य समाचार

त्रिलोकनाथ, ड्रिल्बुरी सहित टीलिंग गांव में जल्द लगेंगे रोप – रवि ठाकुर

त्रिलोकनाथ, ड्रिल्बुरी सहित टीलिंग गांव में जल्द लगेंगे रोप – रवि ठाकुर

त्रिलोकनाथ, ड्रिल्बुरी सहित टीलिंग गांव में जल्द लगेंगे रोप – रवि ठाकुर

विधायक की आग्रह पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने भरी हामी जल्द होगी डीपीआर तैयार –

लाहुल स्पीति, खबर आई

लाहुल स्पीति में जल्द ही लोग व पर्यटक रोप वे में सफर करते नजर आएंगे। यही नहीं विंटर स्पोर्ट्स को ध्यान रखते हुए घाटी में नए आइस स्केटिंग रिंग का निर्माण व आइस हॉकी का ग्राउंड तैयार करवाया जाएगा। इस बात का खुलासा लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने करते हुए बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस संबंध में बैठक कर रणनीति तैयार कर ली गई है और उनके दिशा निर्देशों के तहत अधिकारियों को उक्त योजनाओं पर जल्द कार्य करने के लिए भी कहा गया है। इस फेहरिस्त में सोमवार को लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने संजय गुप्ता प्रधान सलाहकार जन शिकायत निवारण से मुलाकात कर उक्त सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने व इनका निर्माण कार्य शुरू करने के लिए जल्द से जल्द डीपीआर तैयार करने का आग्रह किया है।

संजय गुप्ता के साथ विधायक रवि ठाकुर की करीब एक घंटा चली बैठक में यह बताया गया कि प्रदेश सरकार विधायक रवि ठाकुर के आग्रह पर त्रिलोकनाथ मंदिर के लिए रोप वे व स्की लिफ्ट तैयार करने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह लाहुल के टीलिंग में स्की लिफ्ट व रोप वे, काजा के क्वांग में स्की लिफ्ट और आइस स्केटिंग रिंग, जिस्पा में आइस स्केटिंग रिंग, सिस्सू में आइस स्केटिंग रिंग, जोवरंग में आइस हॉकी ग्राउंड, ड्रिलबुरी के लिए रोप वे और घणडोला के निर्माण प्रस्तावित है। विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि उक्त सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है संजय गुप्ता के साथ हुई बैठक में अधिकारियों को उक्त परियोजनाओं की डीपीआर जल्द से जल्द तैयार करने के लिए कहा गया है उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर चुनाव में जहां युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह जहां झंडा फहराएंगे वही इस दौरान उनके समक्ष विंटर स्पोर्ट्स से जुड़ी हुई योजनाओं को भी विस्तार से रखा जाएगा। बरहाल लाहुल स्पीति में जल्द ही लोग अब रोप वे की सुविधा का लाभ उठाएंगे, वहीं खिलाड़ियों के लिए भी बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts